नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Feng Shui Tips for Evil Eye: बुरी नजर वो नकारात्मक ऊर्जा है जो किसी व्यक्ति के जलन, ईर्ष्या की भावना और बुरी सोच से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती है। जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति की तरक्की, संपत्ति और खुशियों से जलने लगता है तो अंदर ही अंदर जलता है और इससे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा यानी बुरी नजर सामने वाले व्यक्ति के जीवन में गलत प्रभाव भी छोड़ सकती है। ऐसे में बुरी नजर से बचने के लिए उपाय करते रहना चाहिए। समय-समय पर इस उपाय को करने से बुरी नजर दूर रहती है।बुरी नजर से होने वाले नुकसान सबसे पहले जान लेते हैं कि बुरी नजर से क्या-क्या नुकसान होते हैं? बता दें कि अगर किसी को बुरी नजर लगी है तो उसके हर काम रुकने लगेंगे। साथ ही वो अचानक ही थकान महसूस करने लगेगा। इसके अलावा उस व्यक्ति को बैचेनी महसूस होगी और धीरे-धीरे ...