नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Feng Shui Tips for Home: फेंगशई को कई लोग जापानी वास्तुशास्त्र कहते हैं। बता दें कि इसमें भी वास्तु की ही तरह ही घर, ऑफिस या फिर किसी भी जगह की एनर्जी से जुड़े नियम और उपाय बताए गए हैं। अगर घर के किसी भी कोने में भारी-भारी सा लगे या फिर हमेशा कलेश की स्थिति बनी रहे तो एक बार फेंगशुई के अनुसार कुछ बदलाव जरूर करने चाहिए। घर में रखी हुई चीजों के प्लेसमेंट या फिर दरवाजे आ खिड़कियों की स्थिति से जुड़े फेंगशुई में कई नियम बताए गए हैं। आज जानेंगे मुख्य द्वार से जुड़े फेंगशुई के कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में...ना हो ऐसा मुख्य द्वार बता दें कि वास्तु शास्त्र की तरह ही फेंगशुई में भी घर के मेन डोर को काफी महत्व दिया जाता है। दरअसल यही वह जगह होती है जहां से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। साथ ही इसी जगह से ही नेगेटिव एनर्जी क...