गिरडीह, दिसम्बर 18 -- गिरिडीह। दिलीप भाई नामक फेक आईडी बनाकर साईबर अपराधी ने गिरिडीह सेंट्रलपीट निवासी अधिवक्ता सह झामुमो जिला सह सचिव दिलीप कुमार रजक के फेसबुक फ्रेंड से दस हजार ठग लिया और अभी उनके और जितने फेसबुक फ्रेंड हैं उनको मैसेंजर में एक एक करके सभी को मैसेज करके कि अभी मैं साऊथ अफ्रीका में हूं मैं यहां फंस गया हूं मुझे दस हजार रू की जरूरत है तुरंत भेजो और ये बात किसी को बताना नहीं। कुछ लोग जो साईबर अपराध से बिल्कुल अंजान हैं वो बिना फोन किए पैसा भेज दे रहे हैं। और इस तरह साईबर अपराधी के चंगुल में फंस जा हैं। दिलीप कुमार रजक के मित्र महेश प्रसाद से साईबर अपराधी ने मंगलवार को दस हजार रुपए ठग लिया। इसको लेकर दिलीप कुमार रजक ने साईबर थाना गिरिडीह में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मेरा फोटो लगाकर साईबर...