सिद्धार्थ, नवम्बर 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के सुकालाजोत गांव में रविवार की रात आगलगी की घटना में एक फूस का रिहायशी मकान जलकर राख हो गया। घटना में गरीब परिवार का सब कुछ खाक हो गया। महिला की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान महिला के दोनों हाथ झुलस गए। सुकालाजोत निवासी पीड़िता रेनू पत्नी छोटू अपने बच्चों के साथ रविवार की रात में भोजन कर घर में सो गई थी। करीब रात 12 बजे के आसपास अचानक फूस के घर में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही रेनू ने हिम्मत दिखाते हुए सबसे पहले बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और पशुओं की रस्सियां खोल दीं। इस दौरान महिला के दोनों हाथ झुलस गए लेकिन उसने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे परिवार को बचा लिया। गांव के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर...