पटना, दिसम्बर 21 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि फूल व्यवसायियों के लिए जल्द ही उचित जगह आवंटित किया जाएगा। ताकि, उन्हें अपना व्यवसाय करने में कोई असुविधा नहीं हो। भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री से मिला था, जिसमें उन्होंने यह आश्वासन दिया है। प्रभात मालाकार ने बताया कि पटना जंक्शन के समीप बड़ी मात्रा में फूलों का व्यवसाय होता है, पर व्यवसायिकों को कोई जगह नहीं दी गई है। इससे काफी परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...