हरिद्वार, जुलाई 15 -- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की अगुवाई में पुलिस ने मंगलवार को सीसीआर चौक पर फूल बरसाकर कांवड़ियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को फूल-मालाएं पहनाकर, शीतल पेय, फल और बिस्किट बांटे। कांवड़ियों ने हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पुलिस का आभार जताया। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल सुरक्षा व्यवस्था का नहीं, सेवा भाव का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा न महसूस करे। पुलिस हर स्तर पर न केवल यातायात नियंत्रण, सुरक्षा और निगरानी में जुटी है, बल्कि श्रद्धालुओं के स्वागत और सहयोग में भी समर्पित भाव से कार्य कर रही है। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...