मथुरा, अगस्त 28 -- गणेश चतुर्थी पर अठखम्बा क्षेत्र स्थित प्राचीन मोटा गणेश मंदिर में फूल बंगला सजाया गया। विघ्नहर्ता को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। सुबह गणेशजी के विग्रह का पंचामृत से महाभिषेक एवं शाम को भोग एवं भव्य फूल बंगला सजाया गया। रात्रि में महाआरती हुई। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर ट्रस्ट के सचिव सेवायत श्यामसुंदर शर्मा, सेवायत राधारमन शर्मा एवं मनीष शर्मा ने सभी भक्तों को विधि विधान से पूजन अर्जन कराया। इस अवसर पर अध्यक्ष बृज बिहारी शर्मा, गोपाल वशिष्ठ, डॉ. रामकुमार शर्मा, सतीश गोस्वामी एडवोकेट, कन्हैया लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। श्री रङ्गलक्ष्मी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में गणेश चतुर्थी पर्व पर पूजा रखी गई। प्राचार्य डॉ. अनिल आनंद ने बताया कि ऐसे अनेक कार्यक्रमों से संस्कृत और संस्कृति को बढ़ावा मिलता ...