लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता फूलों की प्रदर्शनी में इस बार सीमैप ने बाजी मारी। दूसरे नंबर पर एचएएल रहा तो तीसरे नंबर पर कैंटोनमेंट बोर्ड को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा दो अगल-अलग श्रेणियों में सामान्य पुरस्कार और विशेष पुरस्कार पुष्प-प्रेमियों को दिए गए। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान की ओर से दो दिवसीय वार्षिक गुलदाउदी एवं कोलियस पुष्प प्रदर्शनी का समापन रविवार को परिसर के सेंट्रल लॉन में हुआ। प्रदर्शनी का समापन राज्यमंत्री बागवानी दिनेश प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान कई श्रेणियों में पुरस्कार बांटे। विशिष्ट अतिथि निदेशक सीमैप डॉ. पीके त्रिवेदी ने पुष्प कृषि आधारित अनुसंधान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रदर्शनी में यह पुरस्कार बांटे गए -समग्र पुरस्कार: सीमैप को प्रथम, एचएएल को द्वितीय और कैंटोमेंट बोर्ड को तृतीय पुरस्कार ...