हमीरपुर, दिसम्बर 22 -- मौदहा। क्रिसमस को लेकर चर्च व परिसर को बिजली, फूलों व अन्य संसाधनों की मदद से बड़े ही मनमोहक अंदाज में सजाया जा रहा है। प्रभु यीशु के मानने वालों में त्यौहार को लेकर अच्छा खासा उत्साह है। यहां के मुख्य कर्ताधर्ता नथैलियन दास ने बताया कि 24 दिसंबर की शाम से कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार हर साल की तरह धूमधाम से मनाया जाएगा। बताते चलें कि नगर में ईसाई धर्म के तीन-चार परिवार निवास करते हैं। इसके अलावा क्रिसमस के त्यौहार को मनाने के लिए सुदूर क्षेत्रों में रह रहे यहां के ईसाई समुदाय के लोगों का आना शुरू हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...