कानपुर, सितम्बर 13 -- कानपुर। नानाराव पार्क, फूलबाग से घंटाघर वाया बिरहाना रोड प्रस्तावित भाजपा की मैराथन दौड़ में शामिल होने की आई भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन से पूरा यातायात दो घंटे ध्वस्त रहा। बाकी कमी बिरहाना रोड से घंटाघर तक तिपहिया वाहनों की बेतुकी चाल से समस्या को और विकराल बना दिया। कोई रामनारायन बाजार में फंसा तो कोई किला रोड पर। ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को दिन में बजे से ही ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया। इसके चलते टाटमिल से घंटाघर, कोपरगंज से घंटाघर, मूलगंज से घंटाघर और एक्सप्रेस रोड से घंटाघर और घंटाघर से बिरहाना रोड का ट्रैफिक रोक दिया गया। यह डायवर्जन शाम सात बजे तक प्रभावी रहा। इससे पूरी यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा। दूसरे रास्तों में ट्रैफिक डायवर्ट तो समस्या और विकराल हो गई। कोपरगंज से झकरकटी पुल जाने वाले रास्ते में निकलना दूभ...