गंगापार, सितम्बर 18 -- प्रदेश में किसानों को खाद की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है, जिसकी कालाबाजारी हो रही है, जलजीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है, आवारा पशु खेती को चौपट करने में जुटे है, बाढ़ से संक्रामक बीमारी फैल रही है, प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश की हालत खराब है और जनता कराह रही है। उक्त बातें फूलपुर तहसील परिसर में विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने कहीं। विधायक विजमा यादव ने कहा कि आमजन सपा की सरकार के विकास कार्यों को भूली नहीं है। निश्चित ही आने वाले दिनों में प्रदेश और देश में परिवर्तन होंगे। अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष शकील इस्माइल ने कहा कि सपा संघर्षों की पार्टी है। आठ सूत्...