गंगापार, जनवरी 15 -- फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गांवों से लेकर बाजार और सरकारी भवनों तक बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार सामने आ रही चोरी और लूट की घटनाओं से ग्रामीणों, व्यापारियों और आम लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का आरोप है कि ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर बदमाश सक्रिय हैं, जबकि पुलिस की रात्रि गश्त नाकाफी साबित हो रही है। बीते दिनों फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे विक्रम शाह गांव में अज्ञात बदमाशों ने चार जनवरी की रात पंचायत भवन का ताला तोड़कर इनवर्टर, बैटरी समेत हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। ग्राम प्रधान द्वारा तहरीर देने के बावजूद पुलिस के मौके पर न पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजगी है। इसी रात सराय हरिराम गांव में बदमाशों ने राजेश पटेल के पंपिंग ...