गंगापार, अगस्त 26 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील फूलपुर में व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। उनके द्वारा तहसील परिसर में धरना आयोजित किया जा रहा है। तहसील फूलपुर के कई अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जिसे संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि यह आंदोलन भ्रष्टाचार के विरुद्ध है। जिससे ग्रामीण, वादी और अधिवक्ता सभी प्रभावित हैं। आवश्यकता है कि अब अधिवक्ता एकजुट होकर आरपार की लड़ाई लड़े। पूर्व महामंत्री बड़ेलाल भारतीया ने कहा कि पत्रावलियां तहसील कार्यालय से गायब हो जा रही है, हर तरफ वसूली का बोलबाला है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता सृष्टि नाथ तिवारी ने कहा कि यह आंदोलन सतत जारी रहेगा। संचालन पूर्व उपाध्यक्ष उमाकांत अवस्थी ने किया। अधिवक्ताओं ने तहसील प्रशा...