अररिया, दिसम्बर 20 -- अररिया,निज संवाददाता उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर सब्जी की आड़ में शराब तस्करी का पर्दाफाश किया है।उत्पाद विभाग की टीम ने एक पिक-अप वैन से 504 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान टीम ने अवैध शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की रात एक पिक-अप वैन से सिलीगुड़ी से समस्तीपुर के समीप शराब की खेप ले जाया जा रहा था। वैन में ऊपर से फूल गोभी लदा हुआ था और नीचे भारी मात्रा में शराब छिपाई गई थी।उत्पाद विभाग ने टीम ने हड़िया टोलप्लाज़ा के पास वाहन जांच दौरान पिकअप को पकड़ा।दरअसल अवैध शराब के धंधेबाज पिकअप पर फूल गोभी के बोरी के नीचे छिपा कर अलग अलग कार्टन में 504 लीटर अंग्रेजी शराब सिल्लीगुड़ी से समस्तीपुर जा रहा था।उत्पाद विभाग की टीम ने एनएच 27 हड़िया बारा के समीप वाहन जांच के दौरान उक्त वाहन को रोक कर तलाशी ...