रांची, अगस्त 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के जिलों में फूड सेफ्टी अफसर की नियुक्ति प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने सरकार और जेपीएससी को चार सितंबर तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि इस मामले में सितंबर 2024 में ही सरकार और जेपीएससी की ओर से शपथपत्र दाखिल कर कहा गया था कि शीघ्र नियुक्ति कर दी जाएगी। लेकिन, नियुक्ति हुई या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक कोर्ट को नहीं दी गयी है। अदालत को बताया था- जल्द नियुक्ति की जाएगी पूर्व में सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया था कि जेपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति कर ली गयी है। जल्द ही नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा। बता दें कि मिलावटी पदार्थों की खुलेआम बिक्...