नई दिल्ली, अगस्त 13 -- फूड लवर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब आप अपनी Gold सब्सक्रिप्शन सिर्फ 1 रुपये में रिन्यू कर सकते हैं। Zomato ने अपने लॉयल्टी प्रोग्राम को और खास बनाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। यह ऑफर मुख्य रूप से मौजूदा Gold मेंबर्स के लिए है और नए यूजर्स पर फिलहाल लागू नहीं हो सकता। इसमें आप सिर्फ 1 रुपये में Gold को आगे बढ़ा सकते हैं, बल्कि इसके साथ मिलने वाले लाभ जैसे कि मुफ्त डिलीवरी, डाइन-इन डिस्काउंट और प्रायोरिटी एक्सेस भी बरकरार रहेंगे। आइए आपको बताते हैं Zomato Gold में क्या-क्या बेनिफिट्स मिलते हैं और इसे कैसे एक्टिवेट करें। क्या है ऑफर Zomato ने हाल ही में अपने Gold प्रोग्राम के रिन्यूअल को लेकर एक जबरदस्त ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें मौजूदा Gold मेंबर्स अपनी सदस्यता को सिर्फ 1 रुपये में रिन्यू कर सकते हैं। यह विशेष र...