लखीमपुरखीरी, जनवरी 22 -- पलियाकलां। पालिया पहुंचे फूड इंस्पेक्टर ने नगर की मछली व बकरा मंडी में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मछली व बकरा बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। फूड इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने मछली विक्रेताओं व बकरा विक्रेताओं को आगाह किया कि उनके द्वारा अगर खुले में मीट या मछली की बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। साथ ही इस दौरान फूड इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने मीट व मछली विक्रेताओं को लाइसेंस बनाने के लिए भी कहा गया। जिसमें से कुछ लोगों ने लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूरा किया। इस दौरान कई बकरा मीट बेचने वाले दुकानदार दुकान छोड़कर फरार हो गए। फूड इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...