नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- जल्द ही क्विक कामर्स सेक्टर का गुब्बारा फुटने वाला है। यह बात ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा (Albinder Dhindsa) ने कही है। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि कुछ प्लेयर्स (कंपनियां) लम्बे समय से घाटे में चल रही हैं। हालांकि, इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपनी कंपनी के विषय में कहा कि वह विस्तार करती रहेगी और आगे बढ़ेगी। बता दें, ढींडसा ने इस इंटरव्यू में कहा कि जो कंपनियां लगातार फंडरेजिंग पर निर्भर हैं उन्हें अब अन्य विकल्पों के विषय में सोचना होगा। क्योंकि कंपनियों को तय करना होगा कि कब तक वह अपना संचालन नुकसान में करती रहेंगी। इसकी भी एक सीमा है। जिसके बेहद करीब कंपनियां पहुंच गई हैं। ब्लूमबर्ग ने जारी की रिपोर्ट बताया है कि सॉफ्टबैंक ग्रुप, टीमसेक होल्डिंग्स पीटीई और मिडिल ईस्टर्न सॉव...