भदोही, जनवरी 11 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के गिराई गांव में तीन माह से 32 केवीए का तथा पांच दिन पहले 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर फूंक गया। इसके कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। इतना ही नहीं,फसलों की सिंचाई आदि कार्य भी बाधित है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 63 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले पांच दिनों से जला हुआ है। जबकि 32 केवीए का ट्रांसफॉर्मर तीन माह से ज्यादा दिनों से फूंका पड़ा है। बार-बार शिकायत के बाद भी उसे नहीं बदला गया। इससे के कारण पूरा गांव अंधेरे में है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग को कई बार सूचना दिए जाने के बाद भी जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है। बताया कि 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर गांव को विद्युत आपूर्ति हो रही थी। जिससे राहत रही परंतु उसके भी जल जाने से गंभीर संकट हो गया। जिसके कारण जह...