पीलीभीत, जनवरी 11 -- दियोरिया। संवाददाता किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने में सहयोग करने के मामले में थाना दियोरिया कलां पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच में सामने आया कि किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने में दो लोगों ने सक्रिय रूप से सहयोग किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार दबिश के बाद पुलिस ने ग्राम टेहरी दियोरिया कलां निवासी सुग्रीव पुत्र रामकृपाल और मधु पत्नी सुग्रीव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की संलिप्तता मिलने पर संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मैनप...