बोकारो, जुलाई 7 -- फुसरो, प्रतिनिधि। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के समीप मार्डन स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन नप के प्रशासनिक अधिकारी राजीव रंजन के साथ संयुक्त रूप से किया। कहा कि फुसरो नप क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के लिए क्षेत्र में नप प्रशासन के द्वारा 175 स्ट्रीट लाइटें लगाई जायेगी। इसके लिए पहले फेज में ढोरी स्टाफ क्वार्टर से सुभाष नगर डंपिंग होते हुए बेरमो सीम तक और दूसरे फेज में फुसरो फ्लाईओवर से फिल्टर प्लांट होते कल्याणी तक लगेगी। तीसरे फेज में शेष क्षेत्रों में लगाई जायेगी। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, डा उषा सिंह, बृजबिहारी पांडेय, उत्तम सिंह, कैलाश ठाकुर, अरूण सिंह, मुरारी सिंह, परवेज अख्तर, गणेश मल्लाह आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...