बोकारो, जनवरी 20 -- फुसरो कारो बस्ती में सोहराय महोत्सव मनाया गया फुसरो। कारो बस्ती में दिशोम सोहराय महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नायके बाबा सोहनलाल मांझी व कुंवर मांझी ने पूजा कराई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। फिर मांदर की थाप पर महिला-पुरुष युवक-युवतियां ने नृत्य प्रस्तुत किया। विस्थापित नेता सह नायके बाबा सोहनलाल मांझी व जितेंद्र टुडू ने कहा कि यह पर्व प्रकृति और प्रेम का प्रतीक है जो आदिवासी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। सफल बनाने में कारो बस्ती, बंदुक बेड़ा, ताराबेड़ा, चरकपनिया, रासबेड़ा, कारू काटा, बगडेगवा आदि स्थानों के लोग शामिल हुए। रामेश्वर हेम्ब्रम, बंटी टुडू, पुरन टूडू, शिव नारायण मरांडी, बाबूचंद किस्कू, मोतीलाल हांसदा, संजय गंझू, अजय गंझू, दीपक गंझू, सुरेंद्र गंझू, नरेश गंझू, हरेकलाल मिश्रा, बेनीराम बेसरा, बिरसा...