छपरा, जनवरी 13 -- दाउदपुर (मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में देर रात एक फुसनुमा मकान में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में हजारों रुपये मूल्य के घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गये। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पीड़ित गृहस्वामी धुरेंद्र महतो ने बताया कि परिवार भोजन के बाद सो रहा था, तभी आग की लपटों और धुएं से नींद खुली। किसी तरह परिवार के सभी सदस्य जान बचाकर बाहर निकल आए। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में करीब दस हजार रुपये नकद, पलंग, चौकी, कपड़े, बिस्तर, गेहूं, चावल, साइकिल, बक्सा सहित अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गया। आग के बाद पीड़ित परिवार के सामने खाने-पीने और रहने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पा...