अंबेडकर नगर, जनवरी 20 -- अम्बेडकरनगर। टाटा मुंबई मैराथन के 21वें संस्करण में जिले की दंत चिकित्सक डॉ गीतिका वर्मा में ने नाम रोशन किया है। उन्होंने 42.2 किलोमीटर को सफलतापूर्वक पूरा किया। इसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। डॉ गीतिका ने बताया कि एशिया की सबसे प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन में देश विदेश के लगभग 70 हजार धावकों ने भाग लिया। इसमें 16 हजार प्रतिभागियों ने फुल मैराथन वर्ग में हिस्सेदारी की। इसके लिए वर्ली सी लिंक, सिद्धिविनायक मार्ग, कौस्टल रोड तथा कई ऊंचाई वाले चुनौतीपूर्ण रूट शामिल थे। बताया कि उनके द्वारा यह मैराथन पांच घंटे 40 मिनट में पूरा किया गया। बताया कि मैराथन में अभिनेता आमिर खान व उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और पुत्री इरा खान के अलावा जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...