मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के सिकंदरपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 77वें गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को जिले का मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसमें उपमुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। समारोह की तैयारियों को जिला प्रशासन की ओर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, शनिवार को नेहरू स्टेडियम में समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। इसमें शामिल सुरक्षा बलों की विभिन्न टुकड़ियों व विभागों की झांकियां की डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सलामी ली। इसके बाद उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के साथ तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिया कि समारोह की गरिमा, अनुशासन एवं प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया ...