पीलीभीत, जुलाई 14 -- पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से बाघिन ने हमला कर किसान को मौत के घाट उतार दिया। किसान की चीख सुनकर पास में ही खेत में काम कर रहे अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तब देर हो चुकी थी। बाघिन को जाते हुए ग्रामीणों ने देखा। यही नहीं बाघिन पास में ही एक गन्ने के खेत में जाकर बैठ गई। किसान की मौत की जानकारी के बाद एसडीएम तहसीदार और वन विभाग के एसडीओ ने पहुंच कर ग्रामीणों के विरोध के बीच लाश को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सोमवार को मरौरी ब्लाक के फुलहर गांव निवासी पचास वर्षीय किसान दयाराम पुत्र प्रेमराज सुबह करीब साढे पांच बजे अपने खेत की तरफ थे। गन्ने के खेत में फसल को देखने के दौरान बाघिन से अचानक आमना सामना हो गया। इस पर दयाराम जब तक कदम पीछे खींचते बाघिन ने झपट्टा मार कर दयाराम की गर्दन पर वार...