मधुबनी, अक्टूबर 11 -- हरलाखी,एक संवाददाता। फुलहर बॉर्डर पर एसएसबी जवानों ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 495 लीटर नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य तस्कर भागने में सफल रहे। जब्त शराब में नेपाली सोफी शराब की तीन सौ एमएल की 1650 बोतलें बरामद हुई है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के ही कौआहा बरही गांव निवासी जयनाथ मुखिया के रूप में बताए गए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति एवं बरामद शराब को विधिक प्रक्रिया के लिए एसएसबी ने हरलाखी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सीमा चौकी फुलहर की नाका पार्टी द्वारा ग्राम कमतौल के समीप सीमा स्तंभ संख्या 289/16 से लगभग 2 किमी भारत की ओर मनोकामना मंदिर के पास विशेष नाका लगाया गया था। सुबह साढ़े 4 बजे नेपाल की ओर से 8-9 व्यक्ति अपने सिर ...