कन्नौज, दिसम्बर 23 -- तिर्वा, संवाददाता। उमर्दा विकास खण्ड के गांव फुलवारी व अमृतपुरवा में पिछले एक सप्ताह के दौरान आठ दुधारू पशुओं की मौत हो गई है। जिससे पशु पालको में हड़कम्प मचा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि भगतपुरवा गांव के निकट बने पशु चिकित्सा सेवा केन्द्र में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं मिलता है। जिससे शिकायत दर्ज कराई जा सके। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अमृतपुरवा व करीमनगर गांव के निवासी राजवीर पुत्र सुरेश चन्द्र के दो गाय, बादशाह पुत्र नाथूराम की दो गाय, छोटे पुत्र सुखवासी लाल की एक गाय, पप्पू पुत्र बांकेलाल की एक भैंस व एक पड़वा व लालू पुत्र रामचन्द्र के एक पड़वा की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तेज सिंह पुत्र श्रीकृष्ण, रामप्रकाश पुत्र मेवाराम, वीरेन्द्र पुत्र रामऔतार सहित कई लोगों के घरों मवेशी बीमार चल रहे है। तेज सिंह ने बताया कि उनके...