गोपालगंज, सितम्बर 21 -- उत्तराधिकार आधारित व बंटवारा आधारित नामांतरण सहित विभिन्न मदों में रैयती किसानों ने दिया आवेदन फुलवरिया प्रखंड की कुल बारह पंचायतों में विभिन्न तिथियों पर आयोजित किए गए हैं कुल 43 शिविर फोटो नंबर 6:- फुलवरिया पंचायत सरकार भवन परिसर में शनिवार को आयोजित शिविर में ऑफलाइन आवेदन जमा करते किसान व उपस्थित राजस्व कर्मी। फुलवरिया, एक संवाददाता। 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले विशेष राजस्व भूमि सुधार महाअभियान के तहत फुलवरिया प्रखंड की कुल बारह पंचायत में विभिन्न तिथियों में कुल 43 शिविर आयोजित किए गए। जिसके अंतिम दिन 20 सितंबर शनिवार तक विभिन्न मदों में रैयती किसानों ने कुल 12,093 आवेदन आवश्यक कागजात के साथ जमा किए। जिसमें उत्तराधिकार आधारित नामांतरण में 1,163, बंटवारा आधारित नामांतरण में 833, जमाबंदी सुधार नामांतरण में...