गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- -झोपड़ी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी से लगी आग -प्रखंड क्षेत्र के सेलार खुर्द गांव की घटना,सीओ ने क्षति का आकलन करने का दिया निर्देश फुलवरिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सेलार खुर्द गांव में शुक्रवार की आधी रात को जवाहर चौधरी की फूस की आवासीय झोपड़ी में आग लग गई। इस हादसे में लगभग 50 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। नष्ट हुई संपत्ति में 5 क्विंटल गेहूं, 3 क्विंटल चावल, एक बोरी लहसुन, दो पॉकेट सरसों, साइकिल, कीमती जेवरात, कपड़े, बिस्तर, चौकी और खटिया शामिल हैं। जवाहर चौधरी ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य रात में खाना खाकर सो गए थे। इस दौरान झोपड़ी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी छप्पर पर गिर गई। जिससे देखते ही देखते झोपड़ी ...