अररिया, दिसम्बर 17 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर के ऐतिहासिक फुलबड़िया हाट में बढ़ते अतिक्रमण और पक्की दुकानदारों के समक्ष उत्पन्न रोज़ी-रोटी के संकट को लेकर बीते 14 दिसंबर को 'हिन्दुस्तान' में प्रकाशित खबर का असर स्पष्ट रूप से देखने को मिला। खबर प्रकाशित होने के उपरांत फारबिसगंज के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन ने मंगलवार को स्वयं फुलबड़िया हाट पहुंचे और पूरे हाट परिसर का स्थल जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने हाट में बनाए गए अवैध टीन शेड, अतिक्रमित रास्तों तथा नियमों के विपरीत खड़ी दुकानों का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि हाट परिसर में निर्धारित लगभग 15 फीट चौड़ा रास्ता कई जगहों पर सिमटकर मात्र 2 से 3 फीट रह गया है, जिससे आम नागरिकों, खरीदारों और दुकानदारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ के समय...