अयोध्या, अक्टूबर 8 -- बाबा बाजार, संवाददाता। रुदौली कोतवाली क्षेत्र में वर्दी का रौब दिखाते हुए पुलिसकर्मियों की दबंगई का मामला सामने आया है। फुफेरी बहन से अश्लील हरकत का विरोध करना एक युवक को इतना महंगा पड़ा कि सिपाही ने उसके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर थाने में बंद कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अयोध्या से कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मवई थाना क्षेत्र के निवासी ने बताया कि बीते तीन अक्टूबर की दोपहर करीब एक बजे वह अपनी बुआ की बेटी के साथ रुदौली आधार केंद्र संशोधन कराने जा रहा था। इसी दौरान विगनिया पुल के पास ड्यूटी पर तैनात सिपाही राम किशुन यादव और दरोगा गजेंद्र त्रिपाठी ने युवती के कंधे पर हाथ रखकर उसे किनारे ले जाकर अश्लील बातें करना शुरू कर दिया। जब युवक ने इसका व...