मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- नगर निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा को उसका फुफेरा भाई प्रेम प्रसंग के चलते लेकर फरार हो गया। परिजनों ने कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है। नगर के एक मोहल्ला की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा का सगे फुफेरे भाई से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छात्रा जनपद रामपुर के टांडा स्वार क्षेत्र निवासी फुफेरे भाई के साथ शुक्रवार की सुबह घर से फरार हो गई। परिवार के लोगों का कहना है कि उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया है और फुफेरे भाई का भी फोन बंद आ रहा है। सभी रिश्तेदारियों में तलाश करने के बाद छात्रा के परिजनों ने कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगाई है, जबकि पुलिस का कहना है कि छात्रा बालिग है इसलिए इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई संभव नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...