गिरडीह, जनवरी 25 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी विधायक जयराम महतो ने शनिवार को कुलगो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत छप्परटांड़ गांव स्थित फुटलाही नाला पर चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। लघु सिंचाई परमंडल गिरिडीह द्वारा 30 लाख की राशि से चेकडैम का निर्माण होना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चेकडैम निर्माण हो जाने से यहां की सैकड़ों हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। कहा कि यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है। सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाने से कृषक सभी फसलों को उगा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरा शिलान्यास का बोर्ड रात के अंधेरे में तोड़ रहे हैं। उनमें यदि हिम्मत है तो दिन में शिलान्यास का शिलापट्ट को तोड़े तथा मेरे अनुशंसा से बने रोड, पुल एवं विद्यालय का भवन...