गोरखपुर, सितम्बर 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबॉल एवं सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला एवं मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल की तिथियां घोषित कर दी गईं। जिला खेल विभाग ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला स्तरीय ट्रायल 18 सितंबर को अपराह्न 3:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। वहीं, मंडलीय ट्रायल 19 सितंबर को सुबह 11:30 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर एवं महराजगंज जनपदों की खिलाड़ी भाग लेंगी। साथ ही प्रदेश स्तरीय जूनियर बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 28 सितंबर तक आगरा, जबकि सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 24 से 26 सितंबर तक कासगंज में किया जाएगा। फुटबॉल ट्रायल में भाग लेने वाली बालिकाओं की जन्म तिथि 1 जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2011 के बीच होनी चाहिए। वहीं, ...