मियामी, अक्टूबर 17 -- फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने एक बड़ी जानकारी फुटबॉल वर्ल्ड कप 2026 की टिकट सेल से जुड़ी दी है। इस महीने की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर टिकट बिक्री इस मेगा इवेंट के लिए शुरू हुई थी और इसके बाद से फीफा ने अपने पहले अपडेट में बताया कि अगले साल होने वाले विश्व कप के 10 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि अभी करीब आधी टीमें ही टूर्नामेंट के लिए फाइनल हो सकी हैं। बावजूद इसके टिकटों का क्रेज बहुत ज्यादा है। उम्मीद के मुताबिक सबसे अधिक मांग अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के खरीदारों की ओर से रही। ये तीन देश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। फीफा ने कहा कि 212 अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के लोग पहले ही टिकट खरीद चुके हैं, जबकि अभी टूर्नामेंट के लिए 48 में से केवल 28 ही टीम तय हुई हैं। फीफा ने कहा क...