भागलपुर, अगस्त 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिलास्तरीय मशाल प्रतियोगिता 2025 का बुधवार को आगाज हो गया। इसके तहत अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन पीरपैंती ने गोराडीह को 5-0 से हराया। नाथनगर ने नवगछिया को 2-0 से शिकस्त दी। कहलगांव ने शाकुण्ड को 7-0, सबौर ने बिहपुर को 2-0, जगदीशपुर की टीम ने गोपालपुर को टाईब्रेकर में 3-0 से हराने में कामयाबी हासिल की है। दूसरे चक्र का मैच गुरुवार को सैंडिस कंपाउंड के बाहरी मैदान में सुबह 9.00 बजे से आयोजित होगा। निर्णायक एवं तकनीकी पदाधिकारियों में मनोज मंडल, फारूक आजम, कृष्ण कुमार, फैसल खान, उपेंद्र मंडल, अभय कुमार, इजान मजीद, असर आलम अच्छू, संजीव कुमार राय, अमरजीत कुमार, अनूप घोष, आकाश कुमार, नवीन भूषण शर्मा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...