चंदौली, नवम्बर 11 -- धानापुर हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर कस्बा स्थित अमर वीर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में युवा कल्याण एवं प्रदेशिक विभाग दल की ओर से विधानसभा क्षेत्र स्तरीय दो दिवसीय खेल स्पर्धा का मंगलवार को समापन हुआ। दूसरे दिन सब जूनियर बालक भारोत्तोलन 49 किग्रा में अजीत कुमार प्रथम, रितेश द्वितीय 55 किग्रा में अंकित यादव प्रथम, नागेश्वर पटेल द्वितीय रहे। इससे पहले खेल का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जूनियर वर्ग के 55 किग्रा में रेहान खान प्रथम, अविनाश कुमार द्वितीय रहे। 61 किग्रा के वर्ग में मोहम्मद फिरोज, सुजीत यादव द्वितीय स्थान पर रहे।भारोत्तोलन 67 किग्रा में निशांत सिंह प्रथम आजाद आयुष सिंह द्वितीय है। 73 किग्रा में बाबूलाल प्रथम और मारूफ रुस्तम द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग के 55 किग्रा में पवन प...