रांची, दिसम्बर 30 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी मैदान में खेले जा रहे जनकल्याण समर्पण संस्थान खेल महोत्सव में मंगलवार को फुटबॉल मुकाबले में गंझू ब्रदर्स और सिकिदिरी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। जबकि 200 मीटर सब जूनियर दौड़ में मायुति कुमारी ने स्वर्ण, विद्या कुमारी रजत, चंचल कुमारी कांस्य, 100 मीटर पीछे दौड़ में गायत्री कुमारी स्वर्ण, दीपिका कुमारी रजत, मोनिका कुमारी ने कांस्य जीता। जूनियर में रोहित मुंडा स्वर्ण, गोवर्धन ठाकुर रजत, रोहित मुंडा ने कांस्य, स्किपिंग दौड़ में गायत्री कुमारी स्वर्ण, साक्षी कुमारी रजत, रितिका सैनी ने कांस्य जीता। माइनर अनु कुमारी स्वर्ण, राजनंदिनी कुमारी रजत, रिद्धि कुमारी ने कांस्य मेडल जीता। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि भाजपा नेता देवराज सिंह, विशिष्ट अतिथि सत्यजीत सिंह ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर पु...