औरंगाबाद, जनवरी 14 -- गोह प्रखंड के देवकुंड खेल मैदान में महिला और पुरुष वर्ग के दो फुटबॉल मुकाबले आयोजित किए गए। महिला वर्ग में वाराणसी की टीम ने जमशेदपुर की टीम को 2-1 गोल से पराजित किया। वाराणसी की ओर से दो गोल किए गए जबकि जमशेदपुर की टीम एक ही गोल कर सकी। पुरुष वर्ग में स्थानीय टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें महादेव क्लब ने बीएस कंपेटेटिव क्लब को 2 गोल से हराया। दोनों मुकाबले 90-90 मिनट के खेले गए। पुरस्कार वितरण समारोह में कुर्था के विधायक पप्पू वर्मा और देवकुंड मठ के मठाधीश कन्हैयानंद पूरी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अतिथियों ने कहा कि खेल आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है और सद्भावना का संदेश देता है। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर यादव, पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा, रमाशंकर यादव सहित कई लो...