भागलपुर, दिसम्बर 21 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय मथुरापुर के क्रीड़ा स्थल पर आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन शनिवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला एफसी सुंदरपुर और बीटीएमसी रोहड़ा, भागलपुर के बीच खेला गया, जिसमें बीटीएमसी रोहड़ा ने 2-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मुकाबला बालिका वर्ग में एफसी सरना, गोड्डा और एफसी बैल्थू, बुआरीजोर के बीच खेला गया। इस मैच में एफसी सरना, गोड्डा ने 2-0 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला 24 दिसंबर को मुंगेर की टीम के साथ खेला जाएगा। अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबला बीटीएमसी रोहड़ा, भागलपुर एवं एफसी 11 स्टार रानीपुर, बिहार के बीच खेला गया। पे...