दुमका, अक्टूबर 12 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। जियालाल प्रसाद भगत मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को कुसुमघाटी खेल मैदान में हुआ। जहां मुख्य अतिथि के रूप में दुमका जिला सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन शामिल हुए। एक दिवसीय इस फुटबाल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला टीम बुरुडीह और कुसुमघाटी के बीच खेला गया। विजेता टीम बुरुडीह को सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन द्वारा प्रथम इनाम के रूप मे एक खस्सी और उपविजेता टीम कुसुमघाटी को द्वितीय इनाम के तौर पर प्रखंड जेएमएम सचिव सिमोन टुडू और कार्यकर्ता मिंटू भगत, संदीप भगत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...