पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़िया, एक संवाददाता। प्रखंड के डोमनगाड़िया पंचायत स्थित जामसोल फुटबॉल मैदान में चांदु हिरला क्लब जामसोल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्या उपासना मरांडी ने फुटबॉल उछाल कर किया। फाइनल मुकाबला सुबोध एकादश टीम और मिनी बजार टीम के बीच खेला गया। जिसमें सुबोध एकादश की टीम विजयी रही। मुख्य अतिथि उपासना मरांडी ने नगद 30 हजार की राशि विजेता टीम तथा 20 हजार उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपासना मरांडी ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खेलों के प्रति संवेदनशीलता और खेलों को बढ़ावा ...