गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- रेवतीपुर। स्थानीय गांव स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन का मुकाबला कुर्रा और गोडसरा टीम के बीच खेला गया, जिसमें कुर्रा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोडसरा को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। खेल के 24वें मिनट में कुर्रा के खिलाड़ी कैफ ने बेहतरीन गोल दागकर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद 30वें मिनट में कुर्रा के ही अमीर ने एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद गोडसरा की टीम ने गोल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया, लेकिन कुर्रा की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने वे सफल नहीं हो सके। अंततः कुर्रा ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया। म...