चक्रधरपुर, जनवरी 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत के कोटुवा गांव में हो इलेवन कोटुवां द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम तथा झामुमो नेता प्रदीप महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस दौरान बंगाल टाइगर और महाकाल एफसी टीम के खिलाड़ियों से सन्नी उरांव समेत अन्य अतिथियों ने परिचय प्राप्त कर फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जहां बंगाल टाइगर की टीम विजेता रही। जबकि महाकाल एफसी की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर कमेटी द्वारा विजेता टीम बंगाल टाइगर को 25 हजार, उपविजेता महाकाल की टीम को 15 हजार रुपये नकद इनाम दिया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सन्नी उरांव ने कहा कि खिलाड़ियों को कड़ी मे...