चक्रधरपुर, दिसम्बर 14 -- बंदगांव,संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के नकटी गांव दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं विशिष्ट अतिथि झामुमो प्रखंड सचिव सुनील लागुरी थे। फाइनल मुकाबला हुड बाबा एफसी एवं असवीन एफसी के बीच खेला गया. निर्धारित समय में असवीन टीम 2 गोल दाग कर विजेता बना। उप विजेता हुड बाबा एफसी बना। वहीं तीसरा स्थान गागराई एफसी बना। सभी विजेता को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य अतिथि मिथुन गागराई ने कहा कि फुटबॉल खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा खिलाड़ी मन लगाकर खेल और अपना भविष्य बनाएं। झारखंड सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा गांव स्तर के खिलाड़ियों को उभरने के लिए यह टूर्नामेंट का आयोजन ...