रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री यंग क्लब ट्रांजिट कैंप की ओर से आयोजित स्व. अनूप कुमार हलदार स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान में हुआ। रोमांचक फाइनल में दिनेशपुर की टीम ने ट्रांजिट कैंप को पेनल्टी शूटआउट में मात देकर खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम की शुरुआत आस्था पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मां सरस्वती वंदना से की। अतिथियों ने फीता काटकर और फुटबॉल को किक मारकर फाइनल का उद्घाटन किया। निर्धारित समय तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा। पेनल्टी शूटआउट में दिनेशपुर ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। मैच के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। बाद में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और अन्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित क...