औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- दाउदनगर महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मगध विश्वविद्यालय अंतर-महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में गया जी कॉलेज ने ए.एन.एस. कॉलेज नवीनगर को 1-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। बारिश के बीच यह रोमांचक मुकाबला खेला गया। गया जी कॉलेज के निर्णायक गोल ने जीत सुनिश्चित की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि शिवदेनी साह कॉलेज, कलेर अरवल के प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल शिक्षा का अनिवार्य हिस्सा है। यही खिलाड़ी कल के अंतरराष्ट्रीय सितारे बन सकते हैं। दाउदनगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. शमशुल इस्लाम ने कहा कि यह आयोजन खेल के साथ भाईचारे और सहयोग का भी प्रतीक है, जिसने ग्रामीण परिवेश में खेल भावना को मजबूत किया है। समा...