देवघर, जून 19 -- देवघर, प्रतिनिधि। आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय 64 वीं सुब्रतो इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरे दिन गुरुवार को फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया गया। जिसमें देवघर प्रखंड के 7 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में अंडर -17 बालक वर्ग में जीएस हाई स्कूल, आर मित्रा डीसीएम एसओई स्कूल देवघर, प्लस 2 हाई स्कूल कोइरीडीह, हाई स्कूल चांदडीह ,आर के हाई स्कूल जसीडीह, आर एल सर्राफ हाई स्कूल और प्लस 2 हाई स्कूल मानिकपुर स्कूल के खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान मैच का शुभारंभदेवघर प्रखंड के बीपीओ रौशन कुमार सिंह,आर एल सर्राफ हाई स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका जूली प्रसाद की उपस्थिति में हुआ। वहीं अंडर -17 बालक वर्ग का फाइनल मैच आरएल सर्राफ हाई स्कूल देवघर की टीम बनाम आर मित्रा डीसीएम एसओई स्...