मुंगेर, दिसम्बर 28 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। ऑल इंडिया औरंगाबाद गोल्ड कप टूर्नामेंट 4 जनवरी से शुरू होगा। फाइनल मैच आगामी 11 जनवरी को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर की टीम युद्ध स्तर पर सुबह-शाम अभ्यास शुरू कर दिया है। फुटबॉल कोच मिथुन कुमार के नेतृत्व में प्रत्येक दिन खेल के टिप्स और तकनीकी की जानकारी दी जा रही है। यह जानकारी खेल प्रवक्ता महमूद आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया औरंगाबाद गोल्ड कप में जमालपुर अपना पहला मैच 4 जनवरी को खेलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...